छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- नगर पंचायत कुरूद के बाईपास रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आज आम आदमी पार्टी में ब्लाक अध्यक्षों की मीटिंग रख...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरुद:- नगर पंचायत कुरूद के बाईपास रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आज आम आदमी पार्टी में ब्लाक अध्यक्षों की मीटिंग रखी गई थी जहाँ नये पदाधिकारियों का सम्मान किया आम आदमी पार्टी ने 2023विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय ता बढ़ा दी है, विगत दिनों रायपुर में ब्लाक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ था अब संगठन को बढ़ाने "आप" सक्रिय हो गई है, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महमंत्री संदीप पाठक जी के टीम से लोकसभा प्रभारी के उपस्थिति में लोकसभा अध्यक्ष संतोष चन्द्राकर व जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर जी के द्वारा मीटिंग लिया गया जिसमें ब्लाक अध्यक्ष से चर्चा किया गया। सर्कल अध्यक्ष बनाने व हर ब्लाक अध्यक्ष को अपने ब्लाक में एक ब्लाक कार्यालय बनाने है व उनके प्रभारी नियुक्ति करने तथा कुरुद विधानसभा के 38सर्लको में सर्कल अध्यक्ष प्रत्येक ग्राम में एक एक सचिव बनाने के सम्बन्ध में चर्चा किया गया, जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा कुरुद विधानसभा में चाहे पक्ष हो विपक्ष दोनों मिलकर जोर सोर से
भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है वर्तमान में हर सरकारी कार्यालयों में खूब रिश्वत खोरी चल रही है किसी का भी काम बिना रिश्वत के नही होता क्षेत्र में राईस मिलों के धुएं व गंदे पानी के प्रदूषण से जनता परेशान है, रोज सैकडों अवैध रेत की गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही है पर इन्हें रोकने वाला कोई नही है शिकायत करने से भी अधिकारी कार्यवाही नहीं करते ऐसे सैकड़ो मुद्दे है जिस पर न स्थानीय विधायक कुछ बोलते है न प्रदेश सरकार के स्थानीय कांग्रेसी नेता सब मिलकर क्षेत्र की जनता को लूटने व गुमराह करने का काम कर रहे है। पर अब ऐसा नहीं होने देंगे आगामी समय मे आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के मुद्दे पर आप कई राज्यों में अपना वर्चस्व कायम कर चुकी है अब "आप" छत्तीस गढ़ में सरकार बनायेगी और जनता को न्याय दिलायेगी।इस मीटिंग में लोकसभा अध्यक्ष संतोष चन्द्राकर जिला अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर, जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रभारी चेतन साखरे, ब्लाक अध्यक्ष ललित नगारची, भूषण साहू, पुरण निषाद, डॉ. डेमन लाल साहू, देवनारायण चन्द्राकर, चंद्रशेखर लहरे, मनोज नगारची भूषण साहू ब्लाक व अन्य कार्यकर्ता उपसथित रहे।
संपादक
प्रदीप गंजीर (छ.ग)
माें. 9425230709
No comments