छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप@रायपुर:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज रायपुर की प्रतिभावान बेटी मोहिनी भोई पिता सोमा भोई ने पंडित रविशंकर शुक्ल व...
मुकेश कश्यप@रायपुर:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज रायपुर की प्रतिभावान बेटी मोहिनी भोई पिता सोमा भोई ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से इस वर्ष बीकॉम अंतिम की परीक्षा में 64.89प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाकर समाज का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने अपनी मेहनत लगन व जज्बे के साथ यह सफलता पाई है।उनकी इस उपलब्धि पर समाज जनों ने हर्ष जताया है।
No comments