छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- शुक्रवार को नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठान मगर इंड्रस्ट्रीज में सॉलिस यानमार ट्रैक्टर कम्पनी के डिवी...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- शुक्रवार को नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठान मगर इंड्रस्ट्रीज में सॉलिस यानमार ट्रैक्टर कम्पनी के डिवीजनल हेड नवनीत त्यागी का आगमन हुआ। उनके साथ रिजनल मैनेजर सत्यप्रकाश शर्मा व एरिया मैंनेजर केशरी नन्दन पांडेय भी पधारे।मगर इंड्रस्ट्रीज के संचालक गोपाल मगर ने पुष्पगुच्छ के साथ उनका स्वागत किया।
तदुपरांत मंचीय कार्यक्रम में श्री मगर ने ग्राहकों की उपस्थिति में कम्पनी के अब तक के सफर व गतिविधियों की जानकारी देते हुए मगर इंड्रस्ट्रीज की विशेष उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत कराया।
तदुपरांत सॉलिस यानमार ट्रैक्टर कम्पनी के डिवीजनल हेड नवनीत त्यागी, रिजनल मैनेजर सत्यप्रकाश शर्मा,एरिया मैंनेजर केशरी नन्दन पांडेय ने सॉलिस यानमार ट्रैक्टर की विशेषताओं व उनके महत्व का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि हमारी कम्पनी ग्राहकों के हित के आधार पर काम करती रही है। यह ट्रैक्टर अपने उन्नत तकनीक मजबूत छमता व बेजोड़ कार्यशैली के लिए देशभर में अपनी पहचान बनाई है। आप सभी इस ट्रैक्टर का उपयोग जरूर करे व लोगों को इसके महत्व से जरूर अवगत कराएं।
ततपश्चात मुख्य अतिथि त्यागी सर के करकमलों से ग्राहक बन्धु को चमचमाती सॉलिस यानमार ट्रैक्टर की चाबी प्रदान कर डिलवरी प्रदान की गई। मगर जी ने इस कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व ग्राहक बन्धुओ का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान ज्योति मगर, अंशुमन मिश्रा, रेवाराम साहू, मोहन साहू, विनेश सिन्हा ,पंकज साहू ,भोज साहू ,रविशंकर साहू, तीरथ साहू, गुंजा, सुरेश नेताम, खिलावन चंद्राकर, जगेश्वर सोरी, वेदव्यास, अरविंद मरकाम, भारत चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्राहक बन्धु उपस्थित रहे।
No comments