छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- ग्राम मोंगरा में आयोजित ,परिक्षेत्र साहू समाज बानगर द्वारा निः शुल्क ग्रीष्मकालीन समर कैंप करियर ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- ग्राम मोंगरा में आयोजित ,परिक्षेत्र साहू समाज बानगर द्वारा निः शुल्क ग्रीष्मकालीन समर कैंप करियर गाइडलाइन मार्ग दर्शन शिविर दिनाँक 14 मई 2023 से प्रारंभ हुआ था ।जिनका आज समापन हुआ। 1कक्षा से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों के समर कैंप का आयोजन रखा गया था। समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमचंद साहू परिक्षे त्रीय अध्यक्ष जी, अध्यक्षता कौशल साहू जी परिक्षेत्रीय सचिव, विशिष्ट अतिथि के रूप में बलराम साहू शिक्षक जी मनोज कुमार साहू शिक्षक, ईश्वर साहू जी शिक्षक, नागेश साहू सरपंच प्रतिनिधि ,द्वारा मां कर्मा व मां सरस्वती की पूजन वंदन माल्यापण कर कार्य का शुभारंभ किया गया।
सभी अतिथियों के द्वारा उद्बोधन बच्चों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि समय का सदुपयोग अपने जीवन में करना ऐसे अवसरो में आपको मंच मिले तो निश्चित तौर पर उसमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। पढ़ाई में अच्छा से मन लगाकर करे ।नशापान ,से दूर रहे बड़ो का आज्ञाकारी बने ,और स्वच्छ समाज निर्माण सहभागी बने। इस अवसर पर ग्रामीण साहू समाज मोगरा के द्वारा समर केम्प में विशेष सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों व परिक्षेत्र के समाजिक पदाधिकारियों का सम्मान पेन लेखनी भेंट कर किया गया।
जो कि काफी अनुकरणीय रहा ,इस अवसर पर सामाजिक पदाधिकारी व शिक्षको की उपस्थिति रही जिसमे , भागवत राम साहू ,प्रधान पाठक ,मनोज कुमार साहू शिक्षक बलराम साहू शिक्षक,कुलदीप साहू शिक्षक।गोविंद साहू ,कोषाध्यक्ष युवराज साहू उपाध्यक्ष, सचिव उमेश कुमार साहू, ओंकार साहू ,कामेश्वर साहू ,गोविंद राम साहू हगरु राम साहू, इत्यादि बहुत सारे ग्रामीण जन उपस्थित थे। पालक व काफी संख्या में बच्चो की उपस्थिति रही। इस अवसर पर बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्य क्रम की प्रस्तुति मनमोहक रही ।उनके प्रतिभा से प्रभावित होकर ,अतिथियों के द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। कार्य क्रम का संचालन बच्चो को अवसर प्रदान उनके समूह से कु. डिम्पल साहू द्वारा कराया गया। अंत मे आभार सचिव उमेश साहू द्वारा किया गया।
No comments