Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गाँव के अंदर रोजगार सृजन भूपेश सरकार की पहली प्राथमिकता - कविता योगेश बाबर

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- समग्र हाथ करघा विकास योजना अंतर्गत खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा महिलाओं के स्व रोज़गार एवं आत...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- समग्र हाथ करघा विकास योजना अंतर्गत खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा महिलाओं के स्व रोज़गार एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु नवीन महिला हथकरघा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित भट गाँव के अंतर्गत ग्राम तुमरा बहार में नवीन बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में ग्राम तुमराबहार में नवीन इकाई की स्थापना का शुभारंभ किया गया जिसमें 5 नग हाथ करघा मशीन की स्थापना की गई जिसके माध्यम से महिलाओं को चार माह का प्रशिक्षण दिया जावेगा तत पश्चात उन्हें व्यावसायिक रूप से हाथ करघा वस्त्र उत्पादन कराया जावेगा कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात श्रीमती बाबर ने बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन फ़ीता काटकर किया अतिथि उद्बोधन में श्रीमति बाबर ने आस पास के गाँव से आए हुए महिला समूहों को संबोधित करते हुए नवीन केंद्र की स्थापना की बधाई देते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार गाँव के अंदर ही रोज़गार पैदा कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है आज यहाँ प्रशिक्षण केंद्र इसी कड़ी का एक रूप है।

आप सभी यहाँ प्रशिक्षण लेकर के पारंगत होकर हाथ करघा वस्त्र उत्पादन करेंगे जिससे आपको बाहर जाकर रोज़गार खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप अपने गाँव के अंदर ही अपनी रोज़ी रोटी कमाने का ज़रिया पा सकेंगे कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम पंचायत तुमराबहार की सरपंच धान बाई कुर्रे उप सरपंच परमात्मा कुँजाम जिला हाथ करघा प्रभारी उप संचालक मनमोहन जोशी आर के टंडन सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर नवीन महिला हथकरघा बुनकर सहकारी समिति की अध्यक्ष दीप्ति देवांगन ममता देवांगन अगेस देवांगन ओमकार देवांगन प्रबंधक हीरेश देवांगन हरित देवांगन एवं बड़ी संख्या में खिरकि टोला डांगी माचा विश्रामपुर तुमराबहार कसावाही ग्राम की महिला समूह की महिलाएँ एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।।

No comments