छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- युवा कांग्रेस के मोर गौठान मोर अभियान कार्यक्रम की शुरुआत धमतरी विधानसभा के ग्राम परसतराई के गौठा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- युवा कांग्रेस के मोर गौठान मोर अभियान कार्यक्रम की शुरुआत धमतरी विधानसभा के ग्राम परसतराई के गौठान में युवा नेता आनंद पवार के मार्गदर्शन में की गई,जिसका नेतृत्व एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी और युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने किया,सोमवार की सुबह युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम परसतराई के गौठान पहुँचे और वहाँ की साफ सफ़ाई करके श्रम दान किया,इसके बाद उन्होंने गौठान में गोबर खरीदी के संबंध में गौठान समिति के सदस्यों से जानकारी प्राप्त की गौठान समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान समय में लगातार गोबर से वर्मी खाद का निर्माण किया जा रहा है,इसके साथ ही रीपा में महिला स्व सहायता समुहों द्वारा चिप्स निर्माण,आचार निर्माण,मसाला निर्माण जैसे बहुत से अन्य कार्य भी किए जा रहे है,जिन कार्यों से महिलाओं द्वारा अपने खाली समय के उपयोग के साथ साथ उन्हें स्वावलंबन भी मिला है और बढ़िया आमदनी भी हो रही है,इसके अतिरिक्त गौठान में मशरूम शेड का भी निर्माण किया जा चुका है,जिसके प्रशिक्षण के पश्चात मशरूम उत्पादन का कार्य भी यहाँ किया जाएगा।महिला समूह ने बताया कि उन्होंने अभी तक वर्मी कंपोस्ट का निर्माण करके बढ़िया आमदनी की है और वे छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना से बेहद खुश है।
युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की इस योजना का ग्रामीण महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है जिससे उन्हें आमदनी का एक जरिया तो मिला ही है साथ ही उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी ने कहा कि भूपेश बघेल जी ने गौठान के माध्यम से गोबर खरीदी की योजना लाकर गौमाता और गौवंश के कल्याण का काम किया है।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने बताया कि आज गौठान ग्रामीण जनजीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है,जिससे गौमाता की स्थिति में बेहद सुधार आया है,एक समय जो गौमाता सड़को पर दिखाई देती थी अब उन्हें गौठान में आश्रय मिला है, जहाँ पर्याप्त चारे और पीने के पानी की व्यवस्था होती है,जिससे गौमाता को सड़क पर नही भटकना पड़ता।युवा कांग्रेस ने गौठान समिति के सदस्यों से मिलकर गौठान में चल रहे कार्यों की जानकारी ली साथ ही राजीव युवा मितान के सदस्यों के साथ मिलकर श्रमदान और गौसेवा भी की, इसके बाद गौठान समिति के सदस्यों को श्रीफल और स्व सहायता समूह की महिलाओं को गमछा देकर सम्मानित किया साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को पेन देकर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और समाज में प्रेम और सौहार्द स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विक्रांत पवार, आई टी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस ,युवा कांग्रेस जिला महासचिव ऋषभ ठाकुर, विधानसभा महासचिव विक्रम, दिनेश यादव, पंकज देवांगन, युवा नेता खोजु साहू, परमानंद ध्रूव, शुभम साहू,यशवंत यादव, गौठान समिति (नव ज्योति समूह) के महिला सदस्य अध्यक्ष उर्वशी बाई साहू,सचिव सोनई साहू, गायत्री साहू, परमेश्वरी साहू, ईश्वरी साहू, सोना साहू, तामेश्वरी साहू, सरिता साहू, परसतराई गौठान समिति के अध्यक्ष उपेंद्र साहू ,खरतुली सरपंच दिनेश सिन्हा,उप सरपंच सुरेश सिन्हा, घनश्याम साहू,आमदी नगर पंचायत के पार्षद व्यासनारायण निषाद एवम पार्षद घनानंद साहू, रवि साहू, सुरेश सिंहा, मनहरण साहू,ग्राम परसतराई राजीव युवा मितान के अध्यक्ष प्रेम सागर सोनबेर खरतुली के योगेश सिन्हा, टेकचंद साहू, तानसेन साहू, केशवराम गंगापाले, टिकम महार, खुबचंद साहू, लोकेश्वर धनकर सहित गौठान समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments