छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- वर्तमान समय में भीषण गर्मी का प्रकोप राज्य में चारों ओर दिखाई पड़ रहा है गर्मी बढ़ने के साथ ही सा...
मुकेश कश्यप धमतरी:- वर्तमान समय में भीषण गर्मी का प्रकोप राज्य में चारों ओर दिखाई पड़ रहा है गर्मी बढ़ने के साथ ही साथ ज़मीन के अंदर जल स्तर में गिरावट होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है महानदी के नज़दीक एवं गंगरेल रुद्री बांध के आँचल में बसा हुआ गाँव जिसे हम बेन्द्रानवॉगाँव के नाम से जानते हैं वहाँ पर गर्मी के दिनों में पेयजल की विकराल समस्या होती है ग्राम वासियों द्वारा गत दिनों एक कार्यक्रम के दरम्यान जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर के समक्ष गाँव में हो रही इस समस्या से अवगत कराया था जिस पर तत्काल श्रीमती बाबर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से बात कर शीघ्रातिशीघ्र नवीन बोर खनन करवाने निर्देशित किया था
इसी के तहत विभाग द्वारा तत्काल बोर मशीन भेजकर बोर खनन कराया गया इस का भूमिपूजन श्रीमति बाबर में अपने कर कमलों से किया एवं खनन उपरांत भरपूर मात्रा में बोर में पानी प्राप्त हुआ है इसके पूर्व बेंद्रा नवागाँव में बहुत सारे बोर खनन कार्य हुए थे जो की या तो सूख चुके हैं या इनमें पानी नहीं मिला लेकिन अभी हुए वर्तमान बोर में पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने पर गाँव वासियों ने श्रीमती बाबर के प्रति आभार एवं ख़ुशी व्यक्त किये इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती कुलदीप ग्राम प्रमुख राजेन्द्र ध्रुव शिव कुमार ध्रुव राहुल नेताम मनहरनलाल नेताम का कंस कुमार मण्डावी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
No comments