छत्तीसग कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- अंग्रजी माध्यम सेजेस कुरूद में LKG कक्षा -पहली सहित विभिन्न कक्षा में रिक्त सीट में प्रवेश हेतु ऑनलाइ...
मुकेश कश्यप कुरुद:- अंग्रजी माध्यम सेजेस कुरूद में LKG कक्षा -पहली सहित विभिन्न कक्षा में रिक्त सीट में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिय पूर्ण हो गई है। ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 5 मई 2023 थी।
6 मई 2023 को पात्र,अपात्र की सूची जारी कर दी गई है पालक आवेदक सूची देख सकते है। आवेदक 8 मई ,3 बजे तक दावा आपत्ति कर सकते है।
प्रवेश चयन समिति जनप्रतिनिधि व पालको की उपस्थिति में दिनांक 9 मई 2023 को लॉटरी की जाएगी। और लॉटरी के माध्यम से प्रवेश के लिए छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा। चयन सूची ही से 11मई से 15मई के मध्य विद्यार्थियों को सभी दस्तावेजो की जांच पश्चात प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी जो कोविड- 19 में अपने माता, पिता खोए है। वह बच्चे या पालक मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज लॉटरी तिथि से पहले स्कूल में जमा कर देंगे ताकि ऐसे बच्चों महतारी दुलार योजना के तहत प्राथमिकता से प्रवेश दिया जा सके।
No comments