छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में शिक्षक मुकेश कश्यप के मार्गदर्शन में जारी समर आर्ट क्लास कैम्प में मदर्स डे के अव...
कुरुद:- किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में शिक्षक मुकेश कश्यप के मार्गदर्शन में जारी समर आर्ट क्लास कैम्प में मदर्स डे के अवसर पर बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए मातृ दिवस के महत्व पर ड्राइंग व गीत-कविता -सिंगिंग स्पर्धा हुई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने प्रतिभा कौशल की प्रस्तुति दी। बच्चों ने माँ की ममता व उसके महत्व से जुड़ी शानदार पेंटिंग ,गीत-कविता से सबका मन मोह लिया।
शिक्षक मुकेश कश्यप ने बच्चों को मदर्स डे के महत्व का वर्णन कर बताया कि वैसे तो एक मां के लिए सभी दिन बराबर ही होते हैं, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन है जो सिर्फ मां के लिए समर्पित है।मां का हमारी जिंदगी में सबसे अहम लोग होता है। मां की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है और मां हमेशा अपने बच्चों की बात कहे बिना ही आसानी से समझ जाती हैं। अच्छी परवरिश से लेकर सही मार्गदर्शन के रूप में हर वक्त वो साथ देती हैं। वैसे तो एक मां के लिए सभी दिन बराबर ही होते हैं, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन है जो सिर्फ मां के लिए
समर्पित है। यह खास दिन मई महीने के दूसरे हफ्ते के रविवार को मनाया जाता है। मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। मां का विश्वास और प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि मां अपने बच्चे की खुशी के खातिर सारी दुनिया से लड़ सकती है।इस दौरान विद्या किरण शिक्षण समिति अध्यक्ष गोविंद मगर ,प्राचार्य अंकिता सिंह, रानी पवार, श्वेता बंजारे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
No comments