Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बानगर में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ हुआ समर केम्प का समापन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- साहू समाज  भवन बानगर में परिक्षेत्र साहू समाज  के तत्वाधान को निः शुल्क शैक्षणिक  गाइड लाइन शिविर...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- साहू समाज  भवन बानगर में परिक्षेत्र साहू समाज  के तत्वाधान को निः शुल्क शैक्षणिक  गाइड लाइन शिविर व छोटे बच्चों का समर कैम्प शिविर ,समापन के  मुख्य अतिथि प्रेमचंद साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र बानगर,अध्यक्षता - श्री मती निर्मला  साहू सरपंच ,विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार साहू संयोजक कर्मचारी प्रकोष्ठ कृष्ण कुमार साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज देवकुमार साहू प्रधान पाठक, भूनेश्वर कुमार साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ के आतिथ्य में माँ कर्मा व सरस्वती देवी की पूजन वंदन के साथ प्रारंभ हुआ। 

बच्चो द्वारा स्वागत गीत ,सास्कृतिक कार्य क्रम ,सामूहिक नृत्य ,समूह में प्रस्तुतिकरण किया गया ।ततपश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन हुआ, जिसमे समर केम्प के उद्देश्य भाषा व गणितीय कौशल विकास हेतु अभिव्यक्ति कौशल चित्रकारी पेंटिंग आत्मविश्वास में वृद्धि वेजिटेबल पेंटिंग थ्रेड पेंटिंग, कविता ,कहानी वाचन ,लेखन कौशल ,विकसित करने हेतु गतिविधि कराई गई  ।इस केम्प में  के लगभग औसतन63 बच्चो की उपस्थिति नियमित होती थी। 

अधिक संख्या में बच्चो  की उपस्थिति से प्रमाणित होता है। हम अपने उद्देश्य के करीब है ।इस अवसर पर ग्राम के शिक्षक, रोशनलाल साहू, चेतनलाल साहू खिलेश्वर साहू, नूतन साहू, प्रदीप कुमार पटेल, देवेन्द्र कुमार साहू, तोरण लाल साहू, देवनाथ साहू, टिकेश्वरी साहू पंच, कविता मेडम, रेन्जू मेडम  अजीम प्रेम जी फाउंडेशन व अन्य पालक ग्रामीण जन उपस्थित थे, कार्य क्रम का संचालन खिलेश्वर साहू शिक्षक द्वारा किया गया ।

No comments