Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बाल रचनात्मक ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चें सीखेंगे विविध कला के रंग

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- कला कौशल, जिज्ञासा, आत्मविश्वास बाल रचनात्मक ग्रीष्म कालीन शिविर स्थान प्रत्येक ग्राम स्तर मोंगरा...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- कला कौशल, जिज्ञासा, आत्मविश्वास बाल रचनात्मक ग्रीष्म कालीन शिविर स्थान प्रत्येक ग्राम स्तर मोंगरा खैरा ,कोकड़ी,कातलबोड़,डांडेसरा ,बानगर ,परसवानी ,मंदरौद ,सिंधौरी कला ,सिंधौरी खुर्द, जोरातराई ,सेलदीप में ,परिक्षेत्र साहू समाज बानगर द्वारा आयोजित है।

      हर बच्चा जन्म से विलक्षण से परिपूर्ण होता है, जरुरत होती है, उसकी प्रतिभा को पहचानने और उसे अवसर प्रदान करने की।

अतः सभी बच्चों के सहभागी के लिए कर्मचारी प्रकोष्ठ के सहयोग से रचनात्मक प्रयासों के तहत निःशुल्क बारह दिवसीय बाल ररचनात्मक ग्रीष्म कालीन शिविर दिनांक 14 मई से25 मई 2023तक आयोजित है ।शिविर का उद्देश्य है कि बच्चों तथा शिक्षकों के बीच मित्रवत संबंधों को मजबूत करना ।समुदाय के साथ बेहतर तालमेल, बच्चों में अभिव्यक्ति क्षमता का विकास, कला कौशल, वैज्ञानिक सोच का विकास, नेतृत्व क्षमता का विकास, साथ ही साथ बच्चों की खुशी और समझदारी हेतु वातावरण निर्माण जो कि, उनका बुनियादी अधिकार है।

               उक्त बाल रचनात्मक गतिविधि शिविर में गतिविधि संचालन के दौरान बच्चों के कार्य एवं उत्साहको देखने हेतु आप सादर आमंत्रित हैं। शिविर के दौरान संचालित गतिविधियों (पाठ्य क्रमानुसार)समय - सुबह 7:00 बजे से 9:30 बजे तक स्थान : प्रत्येक ग्राम के /शाला भवन /साहू समाज में प्रस्तावित है।

No comments