छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर की सामाजिक सेवा संस्था लेडिस क्लब द्वारा आज अंचल के ग्राम थुहा के देवार बस्ती में लोगों को द...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर की सामाजिक सेवा संस्था लेडिस क्लब द्वारा आज अंचल के ग्राम थुहा के देवार बस्ती में लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं को वितरित कर स्वच्छता के महत्व को समझाया गया। लोगों को आम दिनचर्या में घरों में साफ-सफाई बनाए रखना, गंदगी से दूर रहना,नियमित रूप से हाथ धोना, सब्जियों को धो कर पकाना, प्रतिदिन नहाना, बीमारियों से बचने डॉक्टर के पास सम्पर्क करना, पानी को ढककर रखना व योगा-व्यायाम करने की बातें बताई गई।
इस दौरान लेडिस क्लब अध्यक्ष वनिता मगर, ज्योति मगर, प्रतिमा पिल्ले, करुणा देवांगन, हेमलता अग्रवाल, भारती कश्यप, सरिता देवांगन, सरोज शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्लब की महिला सदस्य उपस्थित रहीं।
No comments