Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गौठान ने महिलाओं के लिए आय का नया मार्ग प्रशस्त किया - घनश्याम साहू

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में गौ माता की सेवा और महात्म...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में गौ माता की सेवा और महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज को संजोने का कार्य निरंतर जारी है,इसी तारतम्य में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा निर्देश पर पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव उदित नारायण साहू एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित मोर गौठान मोर अभिमान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज युवा कांग्रेस धमतरी के कार्यकर्ता भोथली और बलियारा गौठान पहुँचे।

जहाँ पहुँचकर गौठान समिति के सदस्यों से मुलाकात कर वहाँ की वस्तु स्थिति को जाना,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा मोर गौठान मोर अभिमान गौ सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है,इस कार्यक्रम युवा कांग्रेस जिले के सभी गौठानों में जाकर श्रमदान,गौसेवा,गौठान समिति एवं महिला स्व सहायता समूहों का सम्मान किया जा रहा है,हमारे यशश्वी मुख्यमंत्री मा भूपेश बघेल की गोधन न्याय योजना ने गौवंश के उत्थान का कार्य किया है।

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव उदित नारायण साहू ने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया जा रहा है,जिसका उद्देश्य यह है कि हमारे राज्य के युवा गौवंश के और करीब आए और हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को हमारे पूर्वजों की तरह आगे लेकर चलें,छत्तीसगढ़ की संस्कृति में गौमाता का विशेष महत्व रहा है,लेकिन आजकल के आधुनिक युग में हम इन सब परंपराओं को भूलते जा रहे है, इसलिए युवा कांग्रेस ने यह तय किया है कि आधुनिकता के साथ युवाओं में अपनी प्राचीन परंपरा के प्रति रुचि जागृत हो।

ग्राम भोथली सरपंच एवं जिला कांग्रेस के ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू ने बताया कि इस गौठान में सर्वप्रथम केवल दो वर्मी टैंक बनवाए गए थे जिसमें महिला स्व सहायता समूह द्वारा वर्मी खाद बनाने का काम किया जा रहा था,लेकिन इससे वर्मी खाद की पूर्ति नही हो पा रही थी,फिर महिलाओं की मांग बाद 3 और वर्मी टैंक बनवाए गए,जिसमें लगातार वर्मी खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू है।लेकिन मांग की पूर्ति नही हो पा रही है,अतः अब 10 वर्मी टैंक और बनाए जा रहे जिससे इन टैंकों को कुल संख्या 15 हो जाएगी।यह इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण है कि भूपेश सरकार ने ग्रामीण महिलाओं के लिए आय के ने मार्ग खोलें है।

युवा नेता आनंद पवार ने बताया कि इस गौठान में उन्हें प्रबंधन का एक नया तरीका देखने को मिला,जिसमें वर्मी टैंक से निकले वाले अतिरिक्त पानी को एक पाइप के माध्यम से एक दूसरे छोटे टैंक में इकट्ठा किया जाता है एवं इसका उपयोग कीटनाशक के रूप में किया जाता है,यह नवाचार बेहद प्रभावित करने वाला है और अन्य गौठानो में भी इस रीति को अपनाया जाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान,युवा कांग्रेस एनएसयूआई प्रदेश महा सचिव गौतम वाधवानी,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर,आई टी सेल जिला अध्यक्ष तुषार जैस,विधानसभा उपाध्यक्ष हेमप्रकाश साहू, विधानसभा महासचिव कुलेश्वर देवांगन,गौठान समिति भोथली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ग्राम बलियारा गौठान समिति के अध्यक्ष चेतन साहू, सरपंच हीरालाल ध्रूव, थानसिंह कंवर, शिवनाथ ध्रूव, कोमल साहू, छन्ना विश्वकर्मा, नीरज ध्रूव, चंदन साहू,जय बुढादेव महिला समिति के अध्यक्ष खुशबू ध्रूव, हेमिन साहू, अहिल्या सेन, सरोज ध्रूव, कुरमोतिन ध्रूव, रेखा ध्रूव, मां अन्नपूर्णा महिला समिति के अध्यक्ष यंत्रिका ढींवर ,लेखापाल प्रीतिलता साहू, सचिव गिरिजा साहू,सदस्य ललिता साहू, संतोषी साहू, शांति साहू, अहिल्या साहू, हिरौनदि विश्वकर्मा, किरण साहू, दुलारी साहू ,केजुराम साहू, मनमोहन तेलासी, गुहलेद संहरा, हेमलाल साहू, सहदेव साहू, रैनसिंह निर्मलकर, कार्तिक साहू, नकुल निर्मलकर, राजीव युवा मितान के उमेश साहू, डोमन साहू, लुकेंद्रं लहरे,आर्यन बघेल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments