Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

देवपुर धाम में विश्वकर्मा झिरिया लोहार समाज का बैठक संपन्न

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- विश्वकर्मा झिरिया लोहार समाज जिला धमतरी का बैठक ग्राम देवपुर धाम में रखा गया था जिसमें विश्वकर्मा झिरिया लोहार ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

धमतरी:- विश्वकर्मा झिरिया लोहार समाज जिला धमतरी का बैठक ग्राम देवपुर धाम में रखा गया था जिसमें विश्वकर्मा झिरिया लोहार समाज जिला धमतरी का चुनाव रखा गया जिसमें नौ परी क्षेत्र अध्यक्ष के सर्वसम्मति से पालक राम विश्वकर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया जिसमें उपस्थित लौह शिल्प विकास बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष लोचन विश्वकर्मा जी, बोर्ड के सदस्य धनीराम विश्वकर्मा जी, प्रदेश महासचिव भोजराज विश्वकर्मा जी, बलिराम विश्वक र्मा जी ,भागी राम विश्वकर्मा, लुकेश् विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा, अवध विश्वकर्मा, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, पालक राम विश्वकर्मा, नरशिंग विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, राम प्यारे विश्वकर्मा, शेष नारायण विश्वकर्मा, परदेशी विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, नेपाल विश्वकर्मा, भानु विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, डोमान विश्वक र्मा, मनसुखा विश्वकर्मा, अनिता विश्वकर्मा, खिलेश्वरी विश्वकर्मा, शशि विश्वकर्मा, बिसन्तीं विश्वकर्मा, हेमराज विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, तमेश्वर विश्व कर्मा, गनपत विश्वकर्मा, मनु विश्वकर्मा, डामान विश्वकर्मा, चंद्रहास विश्वकर्मा, चिंता विश्वकर्मा, दया राम विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, ईश्वर विश्वकर्मा, मोहन लाल विश्वकर्मा, संत राम विश्वकर्मा, हरीश विश्वकर्मा, कन्हाया विश्वक र्मा, तुकाराम विश्वकर्मा, माखन विश्वकर्मा, खेमू विश्वकर्मा, टिके श्वर विश्वकर्मा, रेखराम, विश्वकर्मा, आदि समाज के लोग उपस्थित थे लौह शिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष लोचन विश्वकर्मा ने कहा समाज को संगठन और आपस में एक परिवार के रूप में चलना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ता है। साथी ही बोर्ड के सदस्य धनीराम विश्वकर्मा जी ने कहा की जब पांच उंगली एक में रहता है तो एकता का प्रतीक है जब 5उंगली में एक नहीं रहता तो उसे संगठन नहीं कहते तो उसने कहा कि समाज को इस पांच उंगली की तरह संगठन रहना चाहिए साथ ही धमतरी जिला का नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पालक राम विश्वकर्मा जी ने कहा की इस पद के लिए जो मुझे सम्मान दिए उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा पूरे धमतरी जिला के रैयत का और कहा की मैं समाज को हमेशा भाईचारा और परिवार समझ के सब के विचार से समाज को चलाऊंगा और पूरे लोहार समाज को संगठन में रखूंगा।

No comments