छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप रायपुर:- हरिद्वार उत्तराखंड में कृष्णप्रिया कत्थक केंद्र द्वारा आयोजित "कृष्णप्रिया महोत्सव भागीरथी उत...
मुकेश कश्यप रायपुर:- हरिद्वार उत्तराखंड में कृष्णप्रिया कत्थक केंद्र द्वारा आयोजित "कृष्णप्रिया महोत्सव भागीरथी उत्सव" में छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र ,कर्नाटक कोलकाता, गुजरात, उड़ीसा व उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इस राष्ट्रीय स्पर्धा में रायपुर की विभूति बनवासी ने जूनियर वर्ग कत्थक नृत्य में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने पंडित स्व. श्री बिरजू महाराज के भतीजे पंडित श्री कृष्णप्रिया महराज के हाथो पुरस्कार प्राप्त किया।
यह होनहार सुपत्री संगीता कला एकेडमी में गुरु श्रीमती संगीता कापसे व अपने पिता अरुण बनवासी तथा माता श्रीमती चेतन बनवासी के आर्शीवाद से नृत्य कला के विविध आयाम का प्रशिक्षण लेकर बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीता है। इस उपलब्धि पर समाजजनों ने हर्ष जताते हुए विभूति बेटी को हार्दिक बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments