छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्...
कुरुद:- छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू के नेतृत्व में दिनांक 22 मई 2023 से ग्राम मौरीकला तक गौठानों मे मेरा गौठान, मेरा अभिमान (गौ सेवा पखवाड़ा) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। जिसके पश्चात ग्राम संकरी, अटंग , बगदेही , गातापार, कुहकुहा, मोंगरा, ग्राम पंचायतों के गौठानो में पहुंचकर छग सरकार के महत्ताकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए गौठान में कार्यरत महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं, एवम गौठान समिति के सदस्यों के सम्मान किया जा रहा है।इसी क्रम में ग्राम कातलबोड में भी यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसमें युवा कांग्रेस की टीम ग्राम कातलबोड़ के गौठान पहुंचकर निरीक्षण करकेमहिला स्व सहायता समूह,गौठान समिति के सभी सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों, पंचों, किसानों का , तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।युकां विधानसभा अध्यक्ष पार्षद देवव्रत साहू ने तिलक वन्दन व सम्मान करके बताई सरकार की जनहितकारी योजना की महत्ता बताई।जनपद सदस्य रविंद्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नरसिंग दीवान आदि ने सरकार की जनहितकारी योजनाओं का वर्णन किया वहीं सरपंच श्रीमती सुनीता साहू ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जनपद सदस्य रविंद्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नरसिंग दीवान और सरपंच श्रीमती सुनीता साहू ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नरसिंह दीवान, कामराय साहू, युका विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू, जनपद सदस्य रविद्र साहू, सरपंच श्रीमती सुनीता मोती साहू युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष भारत भूषण, उपसरपंच बरातू राम साहू, प्रतिनिधि मोती साहू, गौठान अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, राजीव मितान क्लब अध्यक्ष केतन साहू, जय श्री कृष्ण महिला समूह अध्यक्ष तुलेश्वरी यादव ,भागीरथी साहू,सेवक ओझा, रेखराम साहू, जुम्मन दीवान,हरख साहू, बंशी ध्रुव,किशन साहू, हरख प्रसाद साहु ,रूपेश्वर साहू,लखन साहू,मोती साहू, भागवत साहू,संत राम साहू, बेनी साहू , नरेश, ज्ञानचंद, लाला, राजू, भोजलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
No comments