छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- आगामी दिनों में कुरूद विधानसभा के ग्राम पंचायत चारमुड़िया, चर्रा व नवागांव (उ) में पंचायत चुनाव होना है इसके लिए...
धमतरी:- आगामी दिनों में कुरूद विधानसभा के ग्राम पंचायत चारमुड़िया, चर्रा व नवागांव (उ) में पंचायत चुनाव होना है इसके लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा तिथि निर्धारित हो चुकी है. जिस पर वरिष्ठ नेताओं को चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद अध्यक्ष आशीष शर्मा के अनुशंसा पर ग्राम पंचायत चारमुड़िया चुनाव के लिए मुख्य प्रभारी अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद तपन चन्द्राकर, को नियुक्त किया गया है एवं सह प्रभारी प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद योगेश कुर्मी, अध्यक्ष विधानसभा युवा कांग्रेस देवव्रत साहू , पार्षद नगर पंचायत कुरूद उत्तम साहू,पार्षद नगर पंचायत कुरुद राघवेंद्र सोनी, को जिम्मेदारी दिया गया है।
चर्रा पंचायत में मुख्य प्रभारी अध्यक्ष कृषि उपज मंडी नीलम चन्द्राकर, सह प्रभारी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरुद जानसिंह यादव, अध्यक्ष सोसायटी कुरूद रमेशर साहू, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी घनश्याम चंद्राकर, महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी पप्पू राजपूत को जिम्मेदारी दी गई है।।उसी तरह ग्राम पंचायत नवागांव (उ) में मुख्य प्रभारी अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरुद शारदा साहू, सहप्रभारी उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी कुरूद प्रमोद साहू, सभापति नगर पंचायत मनीष साहू, सभापति नगर पंचायत कुरूद डुमेश साहू ,एल्डरमेन कुरूद नगर पंचायत मनोज अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।
जिनके द्वारा उक्त चुनाव के संबंध में ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की बैठक, प्रत्यासी चयन हेतु कार्यकर्ताओं में समन्वय, सफल चुनाव करते हुए पार्टी अधिकृत प्रत्याशी की जीत के लिए कार्य किया जाएगा. साथ ही उक्त पंचायतों में चुनाव माँनिटिरिंग की जिम्मेदारी सुश्री राजकुमारी दीवान, शशि सिंह गौर, कांति सोनवानी, लक्ष्मी कांता साहू, तारिणी चंद्राकर, सुमन संतोष साहू, गोविंद साहू, कुसुमलता साहू, भरत नहर, बसंत साहू, प्रभातराव मेघावाले, आशीष शर्मा, मुकेश कोसरे, डीहुराम साहू, ईश्वरी तारक, देवेंद्र चंद्राकर, रमेश सिन्हा, डिलन चंद्राकर, यशवंत गुरु, लिकेश साहू, सेवकराम तारक, देवेन्द्र साहू, कांशीराम कंवर, रमेश पांडे को सौंपी गई है।
No comments