छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप रायपुर:- विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी तथा हिंदी ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप रायपुर:- विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी तथा हिंदी सांसद डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर, छत्तीसगढ़ को हाल ही में विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज की ओर से 'विहिसाश्री' से सम्मानित किया गयाा। संस्थागत स्तर पर हिंदी के क्षेत्र में तथा संस्थान के विस्तार में उल्लेखनीय कार्य करने के उपलक्ष्य में डॉक्टर मुक्ता कौशिक को इस सम्मान से विभूषित किया गया। विश्व हिंदी साहित्य सेवा प्रयागराज, उत्तर प्रदेश तथा स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर, हुडको, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान के भिलाई में आयोजित 27 वे अधिवेशन (16 - 17जून 2023) मे डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक को छत्तीसगढ़ राजभाषा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक, बिलासपुर, न्यायमूर्ति श्री चंद्रभूषण वाजपेयी, पूर्व न्यायधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय रायपुर तथा संस्थान के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे,महाराष्ट्र के करकमलों से सम्मान चिह्न सम्मान पत्र व महावस्त्र देकर उन्हें गौरवान्वित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ.ओम प्रकाश त्रिपाठी, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश एवं सचिव डॉ. गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश तथा प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, भिलाई की गरिमामयी उपस्थिति थी।
डॉ. मुक्ता कौशिक पिछले पंद्रह वर्षों से ग्रेसियस कॉलेज ऑफ एज्युकेशन में शिक्षा मनोविज्ञान की प्राध्यापिका के रूप में कार्यरत है। शोध निर्देशिका भी हैl वे नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली की आजीवन सदस्य भी है। डॉ. मुक्ता इसके पूर्व अनेक संस्थाओं से सम्मानित भी हो चुकी है। उनकी इस अभिनव उपलब्धि के लिए ग्रेसियस कॉलेज अभयपुर, रायपुर, छत्तीसगढ़ के संचालक आशुतोष शुक्ला,भरती शुक्ला, प्राचार्य रिया तिवारी, सभी प्राध्यापक वर्ग, छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कान्हा कौशिक तथा डॉ. आशीष नायक ने डॉ. मुक्ता कौशिक को हार्दिक बधाइयां दी है।
No comments