Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

परिक्षेत्र साहू समाज ग्रीष्मकालीन शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का समापन, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- परिक्षेत्र साहू समाज बानगर एवं कर्म चारी प्रकोष्ठ के सहयोग से ग्रीष्मकालीन शैक्षिक एवं कैरियर मार...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- परिक्षेत्र साहू समाज बानगर एवं कर्म चारी प्रकोष्ठ के सहयोग से ग्रीष्मकालीन शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का समापन आज 40 वे दिवस पर आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार बाजपेई डी.एम.सी सर देवेश सुर्यवंशी,ए. पी.सी.सर नंद कुमार साहू ,अवनेंद्र साहू , अध्यक्ष जिला साहू समाज धमतरी,तहसील अध्यक्ष ,राधेश्याम साहू ,गोपाल साहू,कामता राम साहू ,के आतिथ्य में माँ कर्मा की पुजन वंदन कर राष्टगान के साथ कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया ।पश्चात स्वागत ,कर स्वागत गीत बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया ।परिक्षेत्रीय अध्यक्ष प्रेम चंद साहू द्वारा स्वागत भाषण प्रेषित किया गया ।पश्चात रविन्द्र कुमार साहू के द्वारा प्रतिवेदन वचन किया गया जिसमें 40 दिनों तक चलाए गए विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दिया गया।

अतिथि उद्बोधन में डी.एम.सी देवेश सुर्यवंशी द्वारा समाज की भावी आवश्यकताओं की पूर्ति समाज प्रमुखों, कर्मचारी मिलकर प्रयास करने से शिक्षा को काफी मजबूती मिलेगी। तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार बाजपेई द्वारा समाज की सहभागिता प्रत्येक कार्य की सफलता के अनिवार्य है । शासकीय योजना की सफलता समाज की सक्रियता पर निर्भर है।शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी नवाचार करने के लिए साहू समाज के कर्मचारी व परिक्षेत्र को बधाई दिया।

पश्चात अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज धमतरी ने बेहतरीन शैक्षित शिविर की शुभकामनाए संप्रेषित करते हुए कहा कि बच्चे लक्ष्य निर्धारण कर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकलव्य की तरह नियमित अभ्यास करने से सफलता हासील किया जा सकता है।इसी कड़ी में मालक राम साहू उपाध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़ व पूर्व उपाध्यक्ष समाज छत्तीसगढ़ चितरंजन साहू ने सभा को सम्बोधित किया गया ।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी IAS श्री मति रोक्तिमा यादव जी द्वारा बच्चो को जीवन मे अच्छा कार्य करने के लिए बहुत से छेत्र है अपने रुचि के अनुसार छेत्र चयन कर अन्यादि क्षेत्रो में कार्य करने के लिए अन्यादि क्षेत्रो में कार्य करे व स्वावलंबी जीवन व्यतीत करे।

अंतिम समापन उद्बोधन में कार्यक्रम के अतिथि टहल सिंह साहू द्वारा बच्चो को नैतिक संस्कार व अध्यात्म पर जुड़ने पर बल देते हुए कहा परिवार में सामंजस्य व संस्कार के लिए सबके साथ वार्तालाप करना तथा एक समय म भोजन एक साथ मिलकर करने से सामाजिकता का विकास होता है, छतीसगढ़ की संस्कृति में महिलाओं का विशेष योगदान है संस्कार के साथ पढ़ाई के लिए बैगा बनिया, अंधविश्वास से दूर रहना स्वयं के सोच को अच्छा बनाकर कर्म करना और माता पिता का आज्ञाकारी बनना उनके सपनों को पूरा बनना विद्यार्थी का लक्ष्य होना चाहिए।

     तत्पश्चात निःशुल्क शैक्षिक कैरियर मार्गदर्शन शिविर में सेवा प्रदान किए 65शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान मोमेंटो,संम्मान पत्र व श्रीफल भेट कर किया गया।इसी कड़ी में शिविर में 350लाभार्थी विद्यार्थियों को प्रसस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। माँ कर्मा ग्रंथालय हेतु विशेष सहयोग के लिए महेन्द्र कुमार साहू, प्रेमचंद साहू भामाशाह सम्मान, एवं कौशल साहू को भगीरथ संम्मान से सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रेमचंद साहूअध्यक्ष, तेजन लाल साहू, सोमन साहू, चुरामन साहू,कमलेश साहू, मनोज कुमार साहू, कौशल कुमार साहू, हेमराज साहू, लक्षमण साहू, जीवन साहू, मेवाराम, तुकाराम, गुलाप राम, हिरामन, जनक राम, ईश्वर राम, शेखन राम, सियाराम, कामराय, चुनुराम, रामप्रसाद, पदमनी, दुर्गा, त्रिवेणी साहू, नंदनी साहू, प्रेमलता, लेखराम, हरिशंकर, उमेश, युवराज, टेकराम, मेवाराम, पोखन, मिलन, लेखचन्द, तेजराम, कृष्ण कुमार, प्रदीप, लालजी, महेतरु, देवनारायण, भारत राम, खिलेश्वर साहू ,रविन्द्र साहू ,भुनेश्वर साहू रोशन, देवेंद्र साहू के अतिरिक्त काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ,सामाजिक भाई बहन, पालको की उपस्थित काफी सराहनीय रहा, कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार साहू शिक्षक द्वारा किया गया।

No comments