Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ड्राइंग की रचनात्मकता से बच्चें मोह रहे मन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- कहा जाता है कि ग्रीष्मावकाश छोटे बच्चों के खेलने का समय होता है। जब वे पढाई का सत्र सम्पन्न करके अपने नानी-ना...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरुद:- कहा जाता है कि ग्रीष्मावकाश छोटे बच्चों के खेलने का समय होता है। जब वे पढाई का सत्र सम्पन्न करके अपने नानी-नानी के घर गर्मी छुट्टी बिताने जाते है।पर आजकल इसकी परिभाषा बदल गई है। खेलकूद का स्थान मोबाइल ने ले लिया है। इसी तरह बच्चों की रचनात्मक गतिविधिया या भी लगभग मोबाइल युग मे खत्म सी हो गई है।इन्ही खत्म हुई चीजों को पुनः वापस लाने व बच्चों में रचनात्मक गतिविधियों की अलख जगाने विगत दिनों नगर के शिक्षक मुकेश कश्यप ने किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में लगभग एक महीने तक समर आर्ट क्लास लगाया,जहां बच्चों की एक्टिविटी को मंच देने डांस, ड्राइंग, रंगोली आदि-आदि गतिविधियों के द्वारा कुरुद के सभी स्कूल के बच्चों को एक ही स्थान पर दो घण्टे प्रतिदिन सिखाने की गतिविधियों को पूरा किया।जिसका पालकों, नगर के आमजनों सहित विद्याथी वर्ग ने काफी प्रशंसा की।अब जब समर आर्ट क्लास समाप्त हो चुका है, फिर भी मुकेश कश्यप नही रुके है।वे समर आर्ट क्लास वाहट्सप ग्रुप द्वारा प्रतिदिन विभिन्न टॉपिक पर ड्राइंग वर्क देकर बच्चों में रचनात्मक गतिविधियों को लगातार बनाएं रखने की कोशिश कर रहे है,जिसका बच्चों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।बच्चे प्रतिदिन टॉपिक मिलते ही ड्राइंग बनाने एक्टिव हो जाते है और कुछ घण्टे भर में ही ग्रुप में ड्राइंग बनाकर शेयर करते है।शिक्षक मुकेश कश्यप के बच्चों के लिए समय निकालना ,बच्चों को समर्पण भाव से सिखाना व उन्हें आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रेरित करना उनकी उच्चतम शिक्षण कार्यप्रणाली व एक बेहतर शिक्षक होने का प्रमाण देती है।

No comments