छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- शास माध्यमिक शाला मोंगरा और शास प्राथमिक शाला मोंगरा में हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गय...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- शास माध्यमिक शाला मोंगरा और शास प्राथमिक शाला मोंगरा में हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया।प्रवेश उत्सव में नवप्रवेशित सहित समस्त विधार्थियो को मिठाई खिलाकर व तिलक लगाकर शाला में स्वागत किया गया साथ ही बेहतर शिक्षा के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। पुस्तक वितरण भी किया गया।
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में एस एम सी अध्यक्ष हरिश्चंद साहू,प्राथमिक शाला एस एम सी अध्यक्ष ओमकार साहू ,सदस्य युवराज साहू लिखन साहू ,शारदा साहू नरेश साहू कनक राम साहू, राजेंद्र सेन, लालेश्वर साहू,सावित्री, केसरी बाई, मेनका, हेमलता, कुलेश्वरी और शिक्षक स्टाफ सदस्य देवल सींग कंवर प्रधान पाठक, प्राथमिक प्रधान पाठक भागवत राम साहू, प्रफुल्ल कुमार ध्रुवंशी, गोविंद गायकवाड रामनारायण ध्रुव ,तेजेंद्र साहू ,पुष्पलता बैस, रोहणी साहू, वर्षा शुक्ला एवम कुबेर यशवंत उपस्थित रहे।
No comments