छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- आज छत्तीसगढ़ युवा हिन्दू महासभा का दुर्ग जिला में विस्तार एवं गठन किया गया। जिसमे चरोदा निवासी संजीव चौबे जी ...
रायपुर:- आज छत्तीसगढ़ युवा हिन्दू महासभा का दुर्ग जिला में विस्तार एवं गठन किया गया। जिसमे चरोदा निवासी संजीव चौबे जी को प्रदेश महामंत्री, दुर्ग जिला अध्यक्ष खब्बू पंडा जी , दुर्ग जिला उपाध्यक्ष आशु बघेल जी, दुर्ग जिला प्रचार मंत्री भीम सोनवानी जी, को प्रदेश अध्यक्ष दिपक साहू जी के द्वारा और प्रदेश संगठन मंत्री प्रीतम साहू जी के अनुशंसा से नियुक्ति देकर पदभार दिया गया जिसमे सभी सिपाहियो को हिन्दुत्व और संगठन में समर्पित भाव से पुर्ण निष्ठा से कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।
No comments