Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद् में इलेक्ट्रिकल कार्यरत साथियों को दिया गया 10दिवसीय प्रशिक्षण

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कुरुद् में आर पी एल प्रोग्राम के अंतर्गत पहले से अनुभवी इलेक्ट्रिकल साथियो...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कुरुद् में आर पी एल प्रोग्राम के अंतर्गत पहले से अनुभवी इलेक्ट्रिकल साथियों को 10दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से उनके हुनर(स्किल) को आगे बढ़ाने व प्रमाणित करना।जिसमें 2 दिन थ्योरी और 8 दिन उनके वर्क साइड पर प्रेक्टिकल कराया गया।ट्रेनिंग के लिए आस पास के गाँव जैसे भाठागाँव, राखी, कुरुद् चरमुडिया के लोग आये थे। ट्रेनिंग के दौरान इलेक्ट्रिकल कार्य करते समय सेफ्टी, हैंड ग्लाब,टूल्स का उपयोग, सेफ्टी जैकेट, वायरिंग करना, करंट सप्लाई टेस्ट करना, वोल्ड मीटर से चेक करना आदि बेसिक जानकारी सिखाया गया। 

साथ ही जो भारत सरकार की योजनाओ से अवगत कराया गया कि सभी श्रमिक (मजदूर) के पास ई श्रम क्यों अनिवार्य है। व BOCW कार्ड, आयुष्मान कार्ड से कैसे लाभ लिया जा सकता है। और कार्ड को किस प्रकार नवीनीकरण करना। जिसमे प्रथम संस्था से इलेक्ट्रिकल ट्रेनर महेंद्र साहू, पी सी सुषुत् नायक और मेंटर भूपेंद्र साहू उपस्थित रहे।

No comments