Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पोस्टर पंपलेट के माध्यम से निकाली मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने लोगों को किया प्रेरित

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- स्वीप कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं ...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- स्वीप कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं के द्वारा पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गयाl जिसमें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म 6 मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु फार्म 7 सूची में नाम पता फोटो ठीक करवाने हेतु फार्म 8 की जानकारी प्रदान करते हुए लोकतंत्र है देश की शान यही कराए मतदान की ज्ञान, वोट हमारा अधिकार है नहीं करें इसको बेकार, 18वर्ष होने पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं, लोकतंत्र की है पहचान मत मतदाता और मतदान, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता के नारे के साथ रैली निकाला गया एवं पोस्टर पंपलेट चिपकाया गया इस अवसर पर प्राचार्य श्री एस के साहू, रेडक्रॉस ब्लॉक काउंसलर अवधराम साहू,विद्या साहू, पीटीआई दिलीप कुमार साहू, इको क्लब प्रभारी कीर्ति लता साहू, अमितकंवर, प्रीतम साहू, भावना चावड़ा, टुकेश्वरी, जयंत कुमार साहूू, किरण साहू, दीपेश कोसरिया एवं छात्र छात्राओं ग्रामिंजनो का भरपूर सहयोग रहा।

No comments