छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- हायर सेकंडरी स्कूल भेंड्री में शाला प्रवेश उत्सव व नि:शुल्क सांयकल वितरण समारोह के अवसर पर कार्यक्रम की अतिथि ल...
कुरूद:- हायर सेकंडरी स्कूल भेंड्री में शाला प्रवेश उत्सव व नि:शुल्क सांयकल वितरण समारोह के अवसर पर कार्यक्रम की अतिथि लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने छात्र छात्राओं से सीधे संवाद कर कहा अनुशासन ही सफलता की एक मात्र कुंजी है। आज का युग डिजिटल का है और उसमे मोबाईल बहुत बड़ा पाठ शाला बनकर लोगो की बीच तेजी से अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। ध्यान रहे मोबाइल हमारा सबसे बड़ा मित्र है तो सबसे बड़ा शत्रु भी। जिन छात्र छात्राओं ने पढ़ाई हेतु ज्ञान बढ़ाने मोबाईल का उचित उपयोग किया उनका प्रिय मित्र बना।
जिन्होंने मोबाईल का अनुचित उपयोग किया ये उनका सबसे बड़ा शत्रु बना। मैं आप सभी छात्रों से निवेदन करूंगी की आप सभी मोबाइल से उचित व मित्रवत व्यवहार करपरीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम दे। हम सभी चाहे वह शिक्षक गन हो राजनीतिक सामाजिक व्यक्ति हो वहा से यहां तक आने में अपनी जीवन की जीवंत अनुभव आपको साझा कर रहे है।
आप अपने विधार्थी जीवन में इन अनमोल सुझाव को गंभीरता से अमल में लाए व बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ देते उच्च शिक्षा की ओर अपना कदम मजबूती से आगे बढ़ाए इस अवसर पर शारदा साहू, कुसुमलता तोषण साहू, गिरीश साहू, भरत नाहर, तपन चंद्राकर, प्रीत देवांगन, मानसमणि देवांगन ने छात्रों को मार्गदर्शन दिए व जिन छात्रों को सायंकल मिला उन्हें बधाई प्रेसित कर हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम का आभार शाला समिति के अध्यक्ष झूमुक लाल साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल मैडम, शिक्षकगण, समिति के सदस्य भुवन साहू, दिलीप साहू उपस्थित रहे।
No comments