Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

तीसरे सोमवार को सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप@कुरुद:- बोल बम सेवा समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से शिवभक्तों द्वारा पार्थिव शिवलिंग मे ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- बोल बम सेवा समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से शिवभक्तों द्वारा पार्थिव शिवलिंग मे सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम त्र्यंबकेश्वर से पधारे पं.राहुल केंगे जी एवं पंडितों के टोलियों द्वारा किया जा रहा है, सावन के तीसरे सोमवार को अजय फ़ाउंडेशन में 601 जोड़ों शिवभक्तो ने अपने कल्याण के लिए भगवान भोलेनाथ का पार्थिव शिवलिंग बनाकर विशेष पुजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किये, प्रत्येक सोमवार को होने वाले इस महायज्ञ में कई वर्षों पश्चात दो माह के सावन का यह पुजा शिव भक्तों के लिए विशेष फलदायक है।

          इस अवसर पर समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर ने आयोजन के लिए सभी शिव भक्तों को पुण्य आयोजन में पुजा के लिए बधाई दिये, पुजा में सम्मिलित संस्था के संरक्षक अजय चन्द्राकर, प्रतिभा चन्द्राकर, आयोजन समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर, समिति के मुख्य जजमान सुभाष अग्रवाल, संगिता अग्रवाल, रविकान्त चन्द्राकर, नीतु चन्द्राकर, बोल बम सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वर सिन्हा, नंद आमदे, भारत साहु, कृष्णकांत साहु, रामनारायण शर्मा, मोहन अग्रवाल, भारत भूषण- भारती पंचायण, राहुल महावर, अनिल चन्द्राकर, सुनिल अग्रवाल, सुनिल चन्द्राकर, कुलेश्वर चन्द्राकर, पूर्णिमा साहु, रामस्वरूप साहु, आनंद यदु, नंदिनी साहु, पुजा साहु, लोकेशसाहु, त्रिलोकचंद जैन, भारत ठाकुर, ओमप्रकाश साहु, देव पटेल, यशवंत अग्रवाल, कमलेश रेड्डी, भोजराज चन्द्राकर, जमाल रिज़वी, यशवंत साहु, खेमराज सिन्हा, खिलेन्द्र चन्द्राकर, राधेश्याम साहु, संगीता सेन, भूमिका सिन्हा, भारती बैस, विधा शर्मा, चित्रलेखा टंडन, कमलेश चन्द्राकर, केशव चन्द्राकर, प्रवीण रेड्डी सहित बोल बम सेवा समिति सेवक सदस्यों ने पुरी तैयारी के साथ शिव भक्तों के लिए पुजा अर्चना के लिए व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे ।

No comments