छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- शासन के निर्देशानुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- शासन के निर्देशानुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु नगर पंचायत कुरूद एवं राजीव युवा मितान क्लब के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन 17 जुलाई हरेली त्यौहार के अवसर पर किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल विधाएं - गिल्ली डंडा, पि_ल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सीकूद एवं कुश्ती शामिल हैं।प्रतियोगिता में भाग लेने पंजीयन की अंतिम तिथि 16 जुलाई समय शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के पास अपना पंजीयन करा सकते है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष छ.ग. ओलंपिक में नगर पंचायत कुरूद से प्रत्येक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया था तथा उमेश साहू एवं उनकी टीम ने बांटी के खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया था। इस वर्ष भी हर्षोउल्लास के साथ छ.ग. ओलंपिक एवं हरेली पर्व मनाने न.पं. कुरूद के कर्मचारियों एवं युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।
No comments