छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर की शैक्षणिक संस्था किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में एनएसएस प्रभारी बीआर साहू के मार्गदर्शन में छात...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर की शैक्षणिक संस्था किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में एनएसएस प्रभारी बीआर साहू के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने आजादी के अमृत काल के 75 वर्ष के अवसर व आज कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को नमन करते हुए पंचप्रण की शपथ ली।
इस दौरान विद्या किरण शिक्षण समिति अध्यक्ष गोविंद मगर,सचिव गोपाल मगर,वनीता मगर ,प्राचार्य अंकिता सिंह आदि ने विद्याथियों को सम्बोधित करते हुए कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डाला व सेना में कैरियर बनाने देशसेवा के प्रति समर्पित होकर जीने का संदेश दिया।साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व प्रस्तुत कर छात्र जीवन मे इसकी उपयोगिता दर्शाई।संचालन पोषण साहू व एनएसएस प्रभारी बीआर साहू ने किया।
कार्यक्रम में आरके खरे,वेदप्रकाश कंवर,गोपिका साहू, रवीना ध्रुव,सुप्रिया सिंह,नीरज साहू ,कुसुमलता साहू सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
No comments