Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शाला प्रवेश उत्सव पर शिक्षा के पुतली कला की भूमिका लघु नाटिका का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- शासकीय प्राथमिक ,माध्यमिक विद्यालय उड़ेना में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ ,जिसमें शाला प्...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- शासकीय प्राथमिक ,माध्यमिक विद्यालय उड़ेना में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ ,जिसमें शाला प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत उड़ेना एवं समस्त पालकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन वंदन के साथ किया गया। अतिथियों के स्वागत सम्मान पश्चात कक्षा पहली में नव प्रवेशी बालक बालिकाओं का मुकुट पहनाकर चंदन वंदन तिलक कर व खीर पूरी खिलाकर बच्चों का हार्दिक अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात मनोज कुमार साहू सहायक शिक्षक सीसीआरटी उदयपुर राजस्थान से प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव का प्रयोग करते हुए ,शिक्षा में पुतली कला की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा -पुतली के चार प्रकार होते हैं रस्सी पपेट छाया पपेट स्टिक पपेट एवं फिंगर पपेट।

इसी कड़ी में हम स्टिक पपेट के माध्यम से एक लघु नाटिका की प्रस्तुति देखेंगे। वर्तमान समय में मोबाइल का दुरुपयोग का परिणाम का सचित्रण खरगोश और कछुवा की कहानी में जोड़ कर मंचन किया गया। स्वयं शिक्षको ने रोल प्लेय किया प्रधान पाठक कौशल पटेल जी, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक पी के देवदास जी एवं मनोज कुमार साहू की मुख्य भूमिका रही तपस्या तत्पश्चात कक्षा छठी में नवप्रवेशी बालक बालिकाओं का स्वागत अभिनंदन किया गया। अतिथियों का उद्बोधन हुआ ,जिसमे गोविंद डाहरे श्रीमती शांति दीवान श्रीमती रुकमणी निर्मलकर एवं खिलावन चंद्राकर, पी के देवदास एवं कौशल पटेल ने बच्चो को मार्गदर्शन प्रदान किए। बच्चों को इस अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज कुमार साहू द्वारा किया गया, इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य शिक्षक शिक्षिका एवं काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे शिक्षा में नवाचार लघु नाटिका की प्रस्तुति की सराहना उपस्थित पालकों द्वारा किया गया ।निश्चित तौर पर विद्यालय में बच्चों को नए-नए तरीके सीखने से अवसर प्रदान करने का मंच मिल जाए तो निश्चित तौर पर बच्चो में अभिब्यक्ति कला का विकास आत्म विश्वास में बढ़ोतरी शैक्षणिक क्षमता वर्धन में वृद्धि ,रुचि कर शिक्षा का क्रम में निरंतरता बनी रहेगी ।अंत मे विद्यालय विकास हेतु विभिन्न योजना का निर्माण किया गया पालको की उपस्थिति में किया गया।

No comments