छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर पंचायत कुरुद अंतर्गत पचरीपारा नयाबाजार स्थित वृंदावन सरोवर के किनारे वार्डवासियों एवं शिवभक्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर पंचायत कुरुद अंतर्गत पचरीपारा नयाबाजार स्थित वृंदावन सरोवर के किनारे वार्डवासियों एवं शिवभक्तों की मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने शिवलिंग की स्थापना के साथ मन्दिर निर्माण करवाया है।उन्होंने अपनी धर्मपत्नी व पार्षद राखी चन्द्राकर के साथ इस पुण्य कार्यक्रम में शामिल हुए। सभापति चुम्मन दीवान व जय चंडी महिला समूह समिति द्वारा भोलेबाबा वृंन्देश्वर की प्राण प्रतिष्ठा की गई।इस दौरान वार्डवासी उपस्थित थे।
No comments