छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप रायपुरा:- सावन के चौथे सोमवार के पावन अवसर पर आज छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी माँ कन्हाई परमेश्वरी ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप रायपुरा:- सावन के चौथे सोमवार के पावन अवसर पर आज छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी माँ कन्हाई परमेश्वरी मन्दिर रायपुरा में मन्दिर समिति व समाजजनो के तत्वाधान में शिवभक्तों को प्रसादी का वितरण किया । साथ ही आज भगवान शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना कर जनकल्याण की कामना की गई।
No comments