छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- नगर और विधानसभा क्षेत्र में बढते अपराधो का कारण हैं नशीली दवाइयां, अवैध शराब, और गांजा जो खुलेआम बिक रहीं ह...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- नगर और विधानसभा क्षेत्र में बढते अपराधो का कारण हैं नशीली दवाइयां, अवैध शराब, और गांजा जो खुलेआम बिक रहीं हैं। जिस पर रोक लगाने और कड़ी कार्यवाही करने SDM कार्यालय, थाना कुरूद, SDOP कार्यालय में अधिकारों के नाम से कुरूद के जागरूक युवाओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया हैं।
यदि सात दिवस के भीतर प्रशासन की तरफ़ से कोई कार्यवाही नहीं की जाती हैं तो कुरूद के आम नागरिकों द्वारा उक्त तीनों अधिकारियों का शहर के बीचो बीच चौंक में पुतला दहन किया जावेगा।इस मौके पर कुरूद नगर के युवा दिवाकर चंद्राकर, शिखर चंद्राकर, बादल चंद्राकर, केशव चंद्राकर, विक्रम चंद्राकर, जागेश्वर नेताम, दीपराज चंद्राकर, खिरीराज साहू, विक्रम साहू, भूपेंद्र देवांगन, मुकेश नागवानी, अनुशासन आमदे, नीशू चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, सोनू द्विवेदी, वासु यादव, शुभम बैस, मुस्कान चंद्राकार, भुपेश बैस, साहिल देवांगन, चंदन कोसरिया, रूपेश सिन्हा, फनेंद्र यादव, कुंदन साहू, करन दुबे, किशन बैस, हिमांशु बैस, रजत बैस, हेमंत दुबे, जतिन सेन, मयंक वैष्णव शामिल रहे।
No comments