Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में "स्टूडेंट काउंसिल 2023" हेतु निर्वाचित छात्र -छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में "स्टूडेंट काउंसिल 2023" हेतु निर्वाचित छात्र - छात्र...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरुद:- रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में "स्टूडेंट काउंसिल 2023" हेतु निर्वाचित छात्र - छात्राओं के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। हेड बॉय, हेड गर्ल, क्लास कैप्टन, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन सहित विभिन्न पदों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से कराया गया था। चुनाव के माध्यम से बच्चों को हमारे देश के लोकतान्त्रिक चुनावी प्रक्रिया को करीब से जानने और समझने का अवसर मिला था।

 स्टूडेंट काउंसिल के लिए निर्वाचित छात्र - छात्रा, हेड बॉय हर्षवर्धन साहू, हेड गर्ल कुमकुम मानिकपुरी, कक्षा पहली कैप्टन खिलेंद्र सिंग नायक, वाइस कैप्टन साची चतुर्वेदी, कक्षा दूसरी कैप्टन परिधि मानिकपुरी, वाइस कैप्टन पार्थ दास मानिकपुरी, कक्षा तीसरी कैप्टन तन्मय सिंग नायक, वाइस कैप्टन आकाश साहू, कक्षा चौथी कैप्टन डिपेंद्र साहू, वाइस कैप्टन हर्ष साहू, छठवीं कैप्टन टिकेंद्र सिन्हा, कक्षा सातवीं कैप्टन झरनेश साहू, वाइस कैप्टन, रूचि साहू,आठवीं कैप्टन गीतांजलि साहू, वाइस कैप्टन कुमकुम मानिकपुरी एवं उदय गिरी हाउस के कैप्टन गीतांजली साहू वाइस, हिमालय गिरी हाउस के कैप्टन झरनीत साहू, वाइस कैप्टन टिकेंद्र सिन्हा, नीलगिरि हाउस कैप्टन रूचि साहू, वाइस कैप्टन आयूश कुमार ध्रुव कैलाशगिरी हाउस झरनेश वाइस कैप्टन भूमिका निषाद सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बैज लगाकर और शेष पहनाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात उन्हे पद और विद्यालय के प्रति कर्तव्यों की जिम्मेदारी एवं समर्पण भाव के साथ करने तथा विद्यालय की गरिमा के अनुरूप काम करने का विधिवत शपथ दिलाया गया।

     इस अवसर पर स्कूल के संचालक पारख दास मानिकपुरी उपास्थित थे। अयोजन को सफल बनाने में प्रबंधक साधना साहू, प्राचार्य दिप्ति मानिकपुरी, सहित डामिन साहू, छबीला साहू, लीलेंद्र साहू, ललिता साहू, खिलेश्वरी साहू, रविशंकर साहू, माधुरी निषाद, सविता साहू आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

No comments