छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा/बेलरगांव के बच्चों ने विद्यालय के छात्रों ने जवानों को तिलक वंदन कर आरती...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरुद:- यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा/बेलरगांव के बच्चों ने विद्यालय के छात्रों ने जवानों को तिलक वंदन कर आरती लेकर मिठाई खिलाते हुए कलाई में रक्षा सूत्र बांधते हुए कहा कि आप जैसे बहादुर जवानों की देशभक्ति से ही हमारा देश और हम सुरक्षित हैं, कर्तव्य परायणता के कारण बहुत से पर्व में आप अपने घर जा नहीं पाते इसलिए हम लोग भारतीय सनातन के इस रक्षा बंधन पर्व को आप लोगों से सांझा करने आए हैं थाना के प्रधान आरक्षक रामकुमार कमलवंशी एवं राजपूत जी व पूरा स्टाफ बच्चों के साथ काफी उत्साहित होते हुए चॉकलेट बांटे व उपहार दिए।
इधर सी आर पी एफ कैंप में कंपनी कमांडर रमेश चंद्र ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है साथ ही राष्ट्र रक्षा के संकल्प का भी पर्व है इस अवसर पर पूरे जवान भाव विभोर होकर एक पारिवारिक वातावरण में झूम उठे, साथ ही बच्चों को मिठाई खिलाते हुए उपहार दिए। शाला परिवार से शिक्षक गिरधर पटेल, रितु बाला कौशिक, चेतना साहू, ओमीन निषाद का सराहनी योगदान रहा।
No comments