Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

केसीपीएस कुरुद में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस, नन्हे-मुँन्हे बच्चों ने देशभक्ति नृत्य से मोहा मन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- नगर की शैक्षणिक संस्था कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरुद में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।देशभक्...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरुद:- नगर की शैक्षणिक संस्था कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरुद में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।देशभक्ति मयी गीत-संगीत के साथ बच्चों में हर्षोल्लास सुबह से ही छाया रहा।विधिवत रूप से अतिथि गण विद्यालय उपप्रबंधक योगेश चन्द्राकर , ऋषिकेश सोनी , प्राचार्य के.मन्जिता ठाकुर के करकमलो से ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

   "भारत माता की जय" "अमर शहीदों की जय' की ओजपूर्ण ध्वनि के साथ देशभक्ति मय इस वातावरण में सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई प्रेषित की।कार्यक्रम की दूसरी कड़ी के मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथि आगमन उपरांत बैच के साथ उनका स्वागत हुआ।तदुपरांत प्राचार्य के.मन्जिता ठाकुर ने अपने सन्देश में कहा कि आज समूचा देश 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है।आज हम सभी महापुरुषों के बलिदानों की बदौलत इस आजादी को प्राप्त किये है।हम सभी का फर्ज बनता है कि इसका सम्मान करते हुए देश के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें।तत्पश्चात बोर्ड कक्षा में विगत सत्र टॉपर्स व एचीवर्स का अतिथियों के करकमलों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।अतिथियों के करकमलों से दसवीं में टॉप करने वाले पीयूष महावर व बारहवीं में टॉप करने वाली विभूति सहित दोनो बोर्ड एचीवर्स का सम्मान हुआ।इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने देशभक्ति व छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से महकती मनभावन नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।साथ ही संस्था के म्यूजिक शिक्षक धनेंद्र साहू ने बेहतरीन पारम्परिक प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया।इसी तरह शिक्षिका पूजा चन्द्राकर व हेड गर्ल हर्षिता सिन्हा ने अपने उद्बोधन से देशभक्ति भाव की अलख जगाते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व का वर्णन किया। संचालन शिक्षक करन सिन्हा, छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षत जादवानी ,कुमुद साहू, तृप्ति साहू, खुशी कुर्रे ने अपनी बेहतरीन कलात्मक एंकरिंग से सबका ध्यान आकर्षित किया।वहीं आभार प्रदर्शन पीजीटी गणित अमर सिंह ने किया।छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ इस मनभावन कार्यक्रम का समापन हुआ।

       कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक प्रभारी रेखा सिन्हा व उनकी टीम ,अनुशासन प्रभारी हरवंश बनपेला, गीताजंलि जार्डन व उनकी टीम ,डांस शिक्षिका विनीता अहिरवार ,स्काउट गाइड प्रभारी कमलनारायण यादव व उनकी टीम , हेमन्त सोनी,अश्विनी सिन्हा, चंद्रिका मांझी,गौरव काडे, एचएल लहरे सहित समस्त शिक्षक स्टाफ व छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। यह जानकारी प्रचार प्रसार प्रभारी मुकेश कश्यप ने दी।

No comments