छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप रायपुर:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी मां कन्हाई परमेश्वरी मन्दिर रायपुरा के पावन धाम में मन्दिर समि...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप रायपुर:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी मां कन्हाई परमेश्वरी मन्दिर रायपुरा के पावन धाम में मन्दिर समिति के तत्वाधान में सावन महीने के पावन अवसर पर भव्य पूजा-अर्चना उपरांत प्रसादी वितरण व भंडारा कार्यक्रम हुआ।
इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजन व आमजनों ने मातारानी के सम्मुख जनकल्याण की अर्जी लगाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में मन्दिर समिति प्रभारी पोषण भोई, सदस्य गण आशीष घिवरिया, सोमा भोई, गोविंद भोई सहित समाजजन उपस्थित थे।
No comments