छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- भोथा में बैग लेस डे छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शनिवार के दिन बच्चे बिना बस्ता के स्कूल जाएंगे और योगा अभ्यास क...
कुरुद:- भोथा में बैग लेस डे छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शनिवार के दिन बच्चे बिना बस्ता के स्कूल जाएंगे और योगा अभ्यास कलाकृति संज्ञानात्मक गतिविधि के अंतर्गत आज मिट्टी कला के माध्यम से बच्चों ने विविध प्रकार के आकृतियां निर्माण कर अपनी कला का प्रदर्शन किए जिसमें शिवलिंग गणेश जी की मूर्ति ज्यमिति आकृति किचन के सामान घरेलू उपयोग ब्रेल लिपि , कार, ट्रेक्टर, हल , आदि बनाया गया व प्रदर्शन कर जानकारी दिये जिससे स्वतन्त्र अभिव्यक्ति कौशल का विकास होता सहयोगी शिक्षक श्री टीकेश्वर यादव, अनूप सिंह माध्य. शाला भोथा रहे।
No comments