छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुरुद द्वारा क्षेत्र में शराब भट्टी के चलते बढ़ रही अराजकता व सामाजिक तत्वों ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुरुद द्वारा क्षेत्र में शराब भट्टी के चलते बढ़ रही अराजकता व सामाजिक तत्वों द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विषय को लेकर क्षेत्र के पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर को अवगत कराया गया व कुरूद थाना, एसडीएम जी व संबंधित महाविद्यालय को इसकी सूचना दी गई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की यह मांग है की शराब भट्टी का
अन्य जगह स्थानांतरण हो शराब भट्टी बंद हो 7दिन के भीतर अगर कार्यवाही नहीं होती तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आम विद्यार्थियों के साथ स्वयं शराब भट्टी में ताला जड़ने का कार्य करेगी।भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस कार्यक्रम की सराहना की व इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया और कहा कि युवाओं के भविष्य से ही देश का भविष्य है अगर उक्त विषय पर कार्यवाही नहीं होती तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
No comments