छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- सनराईज मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल कुरूद में छात्र संघ का गठन किया गया। जिनका आज छात्र संघ मंत्री परिषद का स्कू...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- सनराईज मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल कुरूद में छात्र संघ का गठन किया गया। जिनका आज छात्र संघ मंत्री परिषद का स्कूल प्रबंधन सत्यभामा सुचित बागे की उपस्थिति में प्राचार्य आर एन साहू द्वारा शपथ दिलाया गया।
जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष सूर्यकांत यादव 12वी, उपाध्यक्ष मोक्षा साहू 11वी, सचिव गायत्री कुर्रे 9वी, सहसचिव ओजस्वी साहू 9वी, अनु शासन प्रभारी लोकेश साहू, दीपाली ध्रुव 12वी, सांस्कृतिक प्रभारी खिलेश्वर कुर्रे, दीक्षा सेन 12वी, क्रीड़ा प्रभारी कौशल साहू, तारिणी साहू 11वी, प्रार्थना प्रभारी टेमन ध्रुव, यामिनी साहू 11वी, हाउस लीडर पोखराज, देविका, अब्दुल राजिक, भामिनि एवं क्लास कैप्टन वाइस कैप्टन और विभिन्न विभागों के प्रभारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाए इनके साक्षी रहे। अंत में संस्था के प्राचार्य आर एन साहू एवं स्कूल प्रबंधक ने छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों को तन्मयता, इमानदारी, पुरी लगन और कर्तव्य पूर्ण कार्य करते रहने की बात बताते हुए बधाई दी। तथा उज्जवल भविष्य की कामना की...।
No comments