छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- शास.उच्च. माध्य. विद्या. सिंधौरीकला में सत्र 2023–24 के लिए प्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान करवाया गया...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- शास.उच्च. माध्य. विद्या. सिंधौरीकला में सत्र 2023–24 के लिए प्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान करवाया गया। जिसमें निर्वाचित पदाधिकारी छात्रसंघ अध्यक्ष कु. टुकेश्वरी यादव 12वीं, छात्रसंघ उपाध्यक्ष लक्ष्मण ध्रुव कक्षा 11वीं, सचिव कुशांत यादव 12वीं, अनुशासन प्रभारी गुलशन निर्मलकर 11वीं को चुना गया। पर्यावरण सचिव कु.तृषा साहू 12वीं, सांस्कृतिक सचिव कु.नेहा गंगबेर, क्रीड़ा प्रभारी कु. भूमिका ध्रुव 12 वीं, कक्षा नायक 9वीं कु. सुमन साहू, कक्षा नायक दसवीं कु.मीनाक्षी यादव, कक्षा नायक 11वीं भास्कर साहू, कक्षा नायक 12वीं कु.खेमिन यादव एवं सभी पदाधिका रियों को शपथ ग्रहण कर बैच लगाकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य आर.आर.साहू, वरिष्ठ व्याख्याता डी.एन. साहू, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व शाला में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
No comments