Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरूद विधायक अजय चंद्राकर जी के कार्यशैली से प्रभावित होकर युवक युवतियों ने भाजपा में हुए प्रवेश

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- प्रधानमंत्री मा. श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं क्षेत्रीय विधायक श्री अजय चंद्राकर जी के कार्यशैली व भारतीय जनता प...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- प्रधानमंत्री मा. श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं क्षेत्रीय विधायक श्री अजय चंद्राकर जी के कार्यशैली व भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर कुरुद विधानसभा युवामोर्चा सहप्रभारी सुश्री जिज्ञासा सिन्हा की अगुवाई में युवक युवतियों ने विधायक निवास कुरूद स्थित कार्यालय में श्री अजय चंद्राकर जी के समक्ष में भाजपा प्रवेश किया जिसमें मोनिका ध्रुव, दुर्गा ध्रुव, नंदा ध्रुव, महेश्वरी ध्रुव, मंजु ध्रुव, तानिया ध्रुव, ख़ुशी ध्रुव, हिरेश्वरी ध्रुव, खिलेश्वरी ध्रुव, अंजू ध्रुव, प्रज्ञा महावर, टिकी साहू, हेमलता चंद्राकर, प्रीति ध्रुव, प्रियंका ध्रुव, पूर्णिमा साहू, नीरा निर्मलकर, बिंदिया यादव, दुर्गा साहू, प्रीतम साहू, नारद राम, गौरव कुमार शामिल हुए। 

       उक्त समय भाजपा के वरिष्ठ नेता शहर प्रभारी भाजपा कुरूद नगर भोजराज चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, कमलेश चंद्राकर, अनुराग चंद्राकर, सोमप्रकाश सिन्हा, हिमांशु साहू, किशोर कुर्रे, देवेंद्र साहू मौजूद रहे।

No comments