छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पूर्ण शराबबंदी की घोषणा किया था आज पांच साल खत्म होने को है पर शराबबंदी नही हुआ ...
धमतरी:- प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पूर्ण शराबबंदी की घोषणा किया था आज पांच साल खत्म होने को है पर शराबबंदी नही हुआ है,आम जनता केवल गुमराह ये कांग्रेस सरकार ने किया है और झूठी घोषणा करके जनता से वोट बटोरा है। कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा जी कह रहे है अभी प्रदेश में शराबबंदी की जरूरत नही है, इसका मतलब है कि कांग्रेस सरकार शराबबंदी नही करना चाहता है।
केवल लॉलीपाप दे रहा है, कांग्रेस की सरकार इन्ही शराब के घोटाले व अवैध शराब बिक्री में चल रहा है तभी तो ये शराब बंदी नही करना चाहता है,इस बार जनता इस चुनाव में झूठे कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगा ओर उनके बहकावे में नही आयेगा ये सरकार शराबबंदी नही गांव गांव शराब पिलाने वाली सरकार हैं जनता जवाब जरूर देगा।
No comments