छत्तीसगढ़ कौशल समाचार धमतरी:- दो दिनों पहले थाना कुरुद जिला धमतरी में शाम 7 बजे आसपास शिवचरण नाम के एक व्यक्ति को पुलिस थाना कुरुद के स...
धमतरी:- दो दिनों पहले थाना कुरुद जिला धमतरी में शाम 7 बजे आसपास शिवचरण नाम के एक व्यक्ति को पुलिस थाना कुरुद के स्टाफ ने अवैध शराब लाने के नाम पर पकड़ कर लाया था,जिसकी मौत थाना कुरुद में सन्देह प्रद हो चुका है जिस पर परिजन द्वारा अवैध वशूली ओर मारपीट का आरोप लगाया गया हैं,उक्त विषय को लेकर भाजपा युवामोर्चा जिला धमतरी ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने व थाना प्रभारी को कार्रवाई में बाधा न डाले इनके लिए हटाने की मांग पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी से किया गया हैं, पूर्व में लगातार कुरुद थाना अवैध कार्यो को बढ़ावा दे रहा था

No comments