Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने ग्राम चरोटा में किया कला मंच का लोकार्पण

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- तपन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद के मुख्य आतिथ्य में ग्राम चरोटा ठाकुर पारा में मंगलवार को कला मंच का ल...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- तपन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद के मुख्य आतिथ्य में ग्राम चरोटा ठाकुर पारा में मंगलवार को कला मंच का लोकार्पण किया गया। इस दौरान मोर संगवारी लोक कला मंच भोथली की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

     श्री तपन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जन जीवन में और यहां के तीज त्यौहार , संस्कृति में कला का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, जो यहां कि परंपराओं से भी परिपूर्ण है और ग्राम पंचायत चरोटा के कलाकार छत्तीसगढ़ की कला को पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक ले जायेंगे।

      इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता हंस फलेन्द्र सिन्हा ने की।विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य कुरुद एवम विशिष्ट अतिथि योगेश्वरी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत चरोटा, परमेश्वरी बंजारे उपसरपंच, दुलेश्वर साहू पूर्व सरपंच व ग्रामीण अध्यक्ष लोहारापथरा,पारथ नेटी ग्रामीण अध्यक्ष चरोटा, सनत पटेल ग्रामीण सचिव चरोटा, रूपराम साहू पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष चरोटा, रेखराम साहू पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष चरोटा, चन्द्र कुमार नेताम ग्रामीण पटेल चरोटा, घनश्याम साहू अध्यक्ष साहू समाज, श्रीमती खिलेश्वरी राय आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, मुकेश साहू  भेण्डरा, डां. साई राम महोबिया, डां. संजय साहू कोर्रा, श्रीमती मंजूबाला बोरकर आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष पोषण साहू, सचिन रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष राम नारायण एवं सदस्य गण भीमरास सेन, चूड़ामणि, यशपाल नेटी, रूप कुमार नेटी, अमित, शेखर, थानेश्वर, प्रवीण, सहित राजीव युवा मितान क्लब चरोटा (लोहारपथरा), आल द बेस्ट गणेशत्सव समिति ठाकुर पारा, एवं समस्त ग्रामवासी चरोटा का सराहनीय योगदान रहा।


No comments