छत्तीसगढ़ कौशल समाचार कुरुद:- संस्कृत दिवस के महत्व को समझने के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद में संस्कृत दिवस मनाया ग...
कुरुद:- संस्कृत दिवस के महत्व को समझने के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद में संस्कृत दिवस मनाया गया सर्वप्रथम सरस्वती मां के पूजन अर्चन से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
इसके तहत विद्यार्थियों ने सुभाषितानि सूक्ति श्लोक आदि का वाचन किया कार्यक्रम संयोजक सीपी पटेल एवं श्रीमती जीबी टंडन मैडम संस्कृत के व्याख्याता थी। इस अवसर पर संस्था प्रमुख डीपी देवांगन व्याख्याता एन एस ध्रुव एन एल चंद्राकर एवं बी के निर्मल व छात्राएं उपस्थित थे।
No comments