Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

परखंदा मे गुरुवार को भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:-   पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर ग्राम पंचायत परखंदा तहसील कुरुद जिला धमतरी में ...

 



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:-  पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर ग्राम पंचायत परखंदा तहसील कुरुद जिला धमतरी में दिनांक 28– 09– 2023 को एक दिवसीय राज्य स्तरिय भाव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है अतः आप सभी प्रतिभागी सादर आमंत्रित है।

            इस साल के प्रतियोगिता के इनाम की राशि सामूहिक पुरस्कार में प्रथम 10001 रुपये, द्वितीय 5001, तृतीय 3001,

       इसी क्रम में युगल पुरस्कार प्रथम 4001, द्वितीय 3001 रुपए, तृतीय 2001 रुपए, इसमें क्रम में एकल में प्रथम 3001 रुपए द्वितीय 2001 रुपए तृतीय 1501 रुपए की राशि रखा गया है साथ-साथ बेस्ट डांस 201 रुपया बेस्ट गीत 201बेस्ट वेशभूषा 201 रुपया 

    इस तरह की इनाम रखा गया है जिसमें सामूहिक नित्य में प्रवेश शुल्क 301 रुपए युगल में 201व एकल में 150 रुपएरखा गया है।

          उक्त कार्यक्रम जय मां शीतला गणेश उत्सव समिति व हिंदुत्व युवा संगठन परखंदा एवं समस्त ग्रामवासी परखंदा के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया है क्षेत्र में कई जगह ऐसी प्रतियोगिताएं होते रहते हैं मगर ग्राम पंचायत परखंदा के मंच समस्त प्रतिभागियों के लिए एक बेहतर मंच सभी प्रतिभागी समझते हैं क्योंकि पूरे क्षेत्र में सबसे ज्यादा दर्शक ग्राम परखंदा में दिखाई देते हैं इसका कारण यह है कि गांव में अत्यधिक जनसंख्या के कारण यहां दर्शक काफी ज्यादा मात्रा में व कला संगीत की प्रेमी गांव में ज्यादा दिखाई देते हैं और साथ ही साथ इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिनेमा के कई सेलिब्रिटी अपकमिंग फिल्म काका जिंदा है कि टीम के कलाकार हीरो पवन गांधी हीरोइन सानिया कंपोज डारेक्टर सलीम खान वा इस फिल्म से जुड़े कलाकर जो सोशल साईड के चर्चित नाम है वा सभी कलाकर आएंगे साथ-साथ इस कार्यक्रम में मनसंचालिका के रूप में रागनी बंजारे आरंग सरोज कंसारी नयापारा राजिम व मंच संचालक के रूप में प्रदेश के लोकप्रिय एंकर ओमप्रकाश निषाद लटपट में रहेंगे वह इस कार्यक्रम के नेतृत्व करेंगे मां शीतला व हिंदुत्व युवा संगठन ग्राम परखंदा की टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

No comments