छत्तीसगढ़ कौशल न्युज दुर्ग:- शा. क. पु.मा. शाला कुम्हारी दुर्ग में "स्वच्छता पखवाड़ा" के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जि...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
दुर्ग:- शा. क. पु.मा. शाला कुम्हारी दुर्ग में "स्वच्छता पखवाड़ा" के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों द्वारा अपनी चित्रकारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। साथ ही शाला प्रांगण की सफाई तथा पौधा -रोपण का कार्य बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा मिलकर किया गया।
इसके साथ ही संकुल स्तरीय "कबाड़ से जुगाड़ TLM " प्रदर्शनी मेला जो कि समस्त विद्यालय संकुल स्रोत कुम्हारी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी, जिसमें हमारे विद्यालय से छात्राओं द्वारा गणित एवम विज्ञान विषयों के विभिन्न मॉडल एवम सहायक शिक्षण सामग्री शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयार कर प्रस्तुत किये गए। इस प्रदर्शनी में शाला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को CAC मदन साहू द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम मैडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संकुल स्रोत कुम्हारी के सभी विद्यालय के समस्त प्रधान पाठक एवम स्टाफ उपस्थित थे।
No comments