Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी: रफ्तार बसों में लगाई लगाम पुलिस ने चलाया चालानी कार्यवाही अभियान

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- ओव्हर स्पीड चलने वाले वाहनों के गति पर नियंत्रित करने पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुल...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- ओव्हर स्पीड चलने वाले वाहनों के गति पर नियंत्रित करने पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं दुर्घटना रहित यात्रा के उद्देश्य को लेकर आज राष्ट्रीय राजमार्ग30 पर चलने वाले 15यात्री बसों की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान 04बस में ओव्हर स्पीड (तेजगति से चलाते मिलने पर8000/- रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।

यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए वाहन चालकों व परिचालको को निर्देशित किया गया की ओव्हर स्पीड से वाहन ना चलाये, क्षमता से अधिक यात्री ना बैठाये, महिलों, बच्चों, बुजूर्ग, दिव्यांग जानों के लिए सीट आरक्षित रखें, बस में दृश्यांत स्थान पर बस किराया सूची चस्पा करे, चालक-परिचालक निधारित वर्दी धारण करे वाहन में फार्स्ट एड बाक्स रखने अग्नि शामन यंत्र रखने, यात्रीयों से अभद्र व्यवहार ना करने, वाहन का संपूर्ण कागजात रखने यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।

No comments