Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य फेडरेशन हड़ताल से मरीज परेशान, गांवों में टीकाकरण, प्रसव, हुआ ठप

  छत्तीसगढ़ कौशल समाचार  धमतरी:- विभाग खुद स्वीकार कर रहा है कि पिछले 19दिन से टीकाकरण पूरी तरह से प्रभावित हुआ है कहीं पर भी टीकाकरण का का...

 


छत्तीसगढ़ कौशल समाचार 

धमतरी:- विभाग खुद स्वीकार कर रहा है कि पिछले 19दिन से टीकाकरण पूरी तरह से प्रभावित हुआ है कहीं पर भी टीकाकरण का कार्य नहीं किया जा रहा है, शिशु संरक्षण मा एवं मिशन इंद्रधनुष जो की प्रमुख रूप से टीकाकरण पर आधारित है इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है आज 19दिन बाद पत्र जारी करके विकल्प के तौर पर ड्यूटी लगाई जा रही है आम जनता की अधिकारों का हनन हो रहा है।

उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक हड़ताल में है जिसके कारण से 28 राष्ट्रीय कार्यक्रम और 14 योजनाओं पर पूरी तरह से ग्रहण लगा हुआ है प्रमुख रूप से टीकाकरण प्रसव सेवा, मलेरिया, टीवी चर्म रोग हाट बाजार आदि प्रभावित हो रहा है।

एक तरफ सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों पर कोई विचार नहीं कर पा रही जिस आंदोलन उग्र होते जा रहे हैं वहीं सिविल अस्पताल जिला अस्पताल में एमएलसी एवं पोस्टमार्टम के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन लगातार अपनी मांगों के लिए तूता के धरना स्थल पर आंदोलनरत है ,सरकार आंदोलनरत हेल्थ फेडरेशन के 40000डॉक्टर्स ,नर्सेस, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको पर बर्खास्तगी एवं निलंबन की कार्यवाही कर रही है लेकिन छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन अपनी मांगों के लिए अपने आंदोलन को रोज नई दिशा देकर सरकार को अपने ताकत का लोहा मनवा रही है उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन जिला अध्यक्ष अंजू साहू एवं स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रवक्ता हरिशंकर साहू जी ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन अपनी मांगों के लिये सरकार से वार्ता स्थापित कर अपनी 5सूत्रीय मांगों को पूरा करवाना चाह रही है लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक मांगो के संबंध में किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिल पाया है,मांगो के संबध में पहल नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के 40000 डॉक्टर्स, नर्सेस ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उग्रआंदोलन के लिए मजबूर है।

लगातार बर्खास्तगी, निलंबन से कुछ कर्मचारी ड्यूटी ज्वाइन तो किए लेकिन लगातार अपनी मांगों को बुलंद करने वाले छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के गूंजती आवाज को सुनकर इमरजेंसी सेवा देने वाले डॉक्टर,स्टाफ नर्स आवेदन भरकर हड़ताल में शामिल हो रहे इसमें आज बीएमओ ,मेडिकल ऑफिसर,स्टाफ नर्स 40से ज्यादा लोगो ने हड़ताल में आने की आवेदन दिए।

No comments