Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पीजी कॉलेज धमतरी मे राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वयं सेवको के लिए देशी खेलकूद का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन में राष्ट...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक एक व दो द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में देशी खेलकूद का आयोजन किया गया। रुमाल झपट्टा, कितने भाई कितने, राम रावण, रस्साकस्सी, नमस्ते, करेंट पास,इत्यादि खेलों में स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसका संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक हेमचरण, रूपेश देवांगन और अपर्णा शर्मा ने किया। रुमाल झपट्टा खेल में 10 10 स्वयंसेवकों की दो टीमों विवेकानंद टीम और भगत सिंह टीम ने हिस्सा लिया जिसमें विवेकानंद टीम विजई हुई। कितने भाई कितने खेल में प्रथम स्थान आर्यन, द्वितीय स्थान विवेक और तृतीय स्थान मयंक ने प्राप्त किया। 

          ऐसे ही राम रावण खेल में प्रथम स्थान सोनम, द्वितीय स्थान सौरभ और तृतीय स्थान खुशबू ने प्राप्त किया। खेल के उपरांत वरिष्ठ स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रभार सौंपा गया एवं सभी स्वयंसेवकों को कार्यक्रम से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत की भी तैयारी की। उक्त कार्यक्रम में प्रो निरंजन कुमार कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक एक, प्रो आकांक्षा मरकाम कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक दो, योगेंद्र साहू, कुशल प्रसाद, लीना गजेंद्र, टीमेश साहू, तरुण सोनकर, संकेत कुमार साहू, विभा पांडे, ललिता, योगिता, वीणा, अभिलाषा, विवेक, हस्मीका, भूमिका सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

No comments